देहरादून, शिव सेना ने हैदराबाद की डॉ के साथ हुई घटना की घोर निंदा और रोष व्यक्त किया और डॉ को श्रद्धांजलि अर्पित की।और शिव सेना प्रमुख गौरव कुमार ने कहा की दुष्कर्म व हत्या की लगातार घटनाएं बढ़ रही है। जिस पर केन्द्र सरकार को कठोर निर्णय लेना चाहिए। इसके लिये इन आरोपियों को तत्काल फांसी की सजा देनी चाहिए। देश की महिलाएं सुरक्षित नहीं है। उन्हें अपनी रक्षा स्वयं करनी होगी और नारा दिया कि '' शिव शक्ति का जाप करेगें, अपनी रक्षा आप करेगें।
श्री गौरव कुमार ने बताया कि गोविंदगढ मुख्यालय में स्थित जूनियर स्कूल के छात्राओं एवं बहु-बेटियों को आत्मरक्षा करने का प्रशिक्षण जा रहा है। जिससे से वे अपनी रक्षा स्वयं करें। शिव सेना देश की बहु-बेटियों के साथ है। कहा की आरोपियों को फांसी की सजा देनी चाहिए ताकि यह घिनौना अपराध करने की कोई भी सोच न सकें। इस अवसर पर शिवसेना के शिव नारायण, अभिषेक साहनी, विकास सिंह, वासु परविंदा, मनीष राणा, विकास राजपूत, मनोज सरीन, शुभनिश, विजय गुलाटी, आशीष मित्तल, वेनीराम उनियाल, पंकज तायल, हर्ष सिंघल, रोहित बेदी, अमित कर्णवाल, मनोज वोहरा, अमन आहूजा आदि मौजूद थे।